

जौनपुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । खुटहन थाना अंतर्गत तिलवारी गांव निवासी व मालवाहक जहाज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात शिवेंद्र सिंह का शव दुर्घटना के 35वें दिन बुधवार की भोर में उनके घर पहुंचा। ताबूत खुलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
शव खराब न होने पाए इसके चलते अंतिम दर्शन के लिए मात्र दस मिनट ही घर रखा गया। उसके बाद पिलकिछा श्मशान घाट पर उसकी अंतेष्ठि कर दी गई।
मृतक वर्षों से मर्चेंट नेवी में माल वाहक जहाज पर तकनीकी सहायक के पद पर रहकर नौकरी करता था। गत 27 मार्च को उसका जहाज इरान में पहुंचा था। जहां हुई दुर्घटना में शिवेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना की खबर लगते ही स्वजनों पर वज्रपात सा हो गया। शव घर लाने के लिए स्वजन शासन और प्रशासन हर जगह गुहार लगाई। मंगलवार को शव घर आना था। इधर शाम से ही मृतक के घर ग्रामीणों का जमावड़ा शुरू हो गया। लेकिन देर रात तक शव घर नहीं पहुंच सका।
भोर में शव घर आते ही माता रेनू सिंह, पिता संदीप सिंह, बड़ी बहन शिवांगी, अनन्या, आर्या, चाची कुमकुम सिंह ताबूत से लिपट कर बिलख पड़ी। पिता ने अपने बेटे के शव को विदेश से लाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। जिसपर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने विदेश मंत्रालय से बातचीत कर जल्द शव दिलाने का आश्वासन दिया था।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
