Uttar Pradesh

पुलिस बल के साथ एटीएस कमांडो,पीएसी, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों की निगरानी में होगा शिवरात्रि मेला

फोटो

बाराबंकी, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। सीसीटीवी कैमरा के साथ ड्रोन कैमरे,भारी पुलिस बल,कई प्लाटून पीएसी,व एटीएस कमांडो अब लोधेश्वर महादेवा मेले की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व एएसपी डॉ अवधेश सिंह स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान अपने हाथों में लिए हुए हैं। मेले में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि सुरक्षा में एक अपर पुलिस अधीक्षक चार पुलिस क्षेत्राधिकारी, 11 इंस्पेक्टर, 14 उपनिरीक्षक, 110 हेड आरक्षी, 380 आरक्षी, 90 महिला आरक्षी, 140 होमगार्ड, पांच यातायात निरीक्षक, दो कंपनी पीएसी, बम निरोधक दस्ता, तीन ड्रोन, चार दर्जन सीसीटीवी कैमरे, दो गाड़ी फायर ब्रिगेड तथा एटीएस कमांडो मेले की सुरक्षा को बेहतर अंजाम देंगे।

प्रभारी निरीक्षक रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मेला परिसर व आसपास में मांस मदिरा की दुकान नहीं लगेगी न ही कोई व्यक्ति इसका सेवन करेगा। बिजली के कटे तारों से कनेक्शन न लें निर्धारित स्थान से ही कनेक्शन कराये सुरक्षा में सहयोग करें। चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष त्रिपाठी ने कहा कि 20 प्वाइंटों पर बैरियर लगाए गए हैं मेले के दौरान स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए मार्ग डायवर्जन किया गया है। इसके तहत सभी लोग चौकाघाट से गणेशपुर होते हुए बिंदोरा परसपुर व लैन से लोधौरा पुल के आगे से सूरतगंज व भैरमपुर तथा अपने गंतव्य पर आए जाएंगे। बैठक में भारी संख्या में पुलिसकर्मी व दुकान दार मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top