-शिवानी के कथा साहित्य पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
नैनीताल, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के बुरांश सभागार में शुक्रवार को साहित्य अकादमी नई दिल्ली और महादेवी वर्मा सृजन पीठ नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में सुप्रसिद्ध हिंदी लेखिका शिवानी की जयंती पर ‘शिवानी का कथा साहित्य: प्रकृति और संवेदनशीलता’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
शिवानी के साहित्य में प्रकृति और मानवीय संवेदनाओं के अद्भुत चित्रण को समझने और उसके महत्व पर विचार करने के उद्देश्य से आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिवानी का लेखन पहाड़ी जीवन, संस्कृति और पर्यावरण का अनूठा दस्तावेज है। साहित्य अकादमी की सामान्य परिषद के सदस्य प्रो. डीएस पोखरिया ने शिवानी के साहित्य को परंपरा, प्रकृति और मानवीय संबंधों का जीता-जागता उदाहरण बताया।
बीज वक्तव्य प्रो. दिवा भट्ट ने प्रस्तुत किया। सत्र का संचालन महादेवी वर्मा सृजन पीठ के शोध अधिकारी मोहन सिंह रावत ने और आभार ज्ञापन निदेशक प्रो. शिरीष मौर्य ने किया।
प्रो. जगत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुए द्वितीय सत्र में प्रो. निर्मला ढैला बोरा, प्रो. सिद्धेश्वर सिंह और डॉ. रूपा सिंह ने अपने वक्तव्य रखे और शिवानी की कहानियों में सामाजिक संवेदनशीलता और प्रकृति के प्रति गहरे लगाव पर चर्चा की। संचालन डॉ. अनिल कार्की ने किया।
रजनी गुप्त की अध्यक्षता में हुए तृतीय सत्र में प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. दिनेश कर्नाटक और प्रो. अनिल कार्की ने शिवानी के कथा साहित्य में पहाड़ी जीवन और पर्यावरण की सजीव अभिव्यक्ति पर चर्चा की। संचालन प्रो. सिद्धेश्वर सिंह ने किया। संगोष्ठी में प्राध्यापक, शोधार्थी और साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।
न्यायालय का आदेश विश्वविद्यालय के लिए बाध्यकारी : प्रोफेसर दीवान रावत
छात्र नेताओं की लगातार छात्र संघ चुनाव को लेकर की जा रही मांग व विरोध प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को एक बार फिर कुमाऊं विवि के कुलपति प्रोफेसर दीवान रावत की ओर से छात्र संघ के चुनाव के सन्दर्भ में वक्तव्य जारी किया गया है। प्रो. रावत ने कहा है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय का आदेश विश्वविद्यालय के लिए बाध्यकारी है। विश्वविद्यालय उच्च न्यायालय एवं शासन से निर्गत दिशा-निर्देशो के क्रम में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी