हरिद्वार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय की ओर से लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में 14 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं की 03 किमी और ओपन महिला व पुरूष वर्ग में 05 किमी रनफोर यूनिटि दौड का आयोजन किया गया।
रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर धावक विकास भवन होते हुए पुनः स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। दौड का शुभारम्भ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सविता पंवार(सेनि) विंगकमांडर व प्रमोद कुमार पांडेय जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से झण्डी दिखाकर किया गया। दौड में 180 बालक/बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
ओपन वर्ग बालिका वर्ग में प्रथम शिवांगी, द्वितीय रिया, तृतीय मौसमी, चतुर्थ प्रियंका, पंचम स्थान पर रहीं।ओपन वर्ग बालक में प्रथम रोहित कुमार, द्वितीय अतुल कुशवाहा, तृतीय विशाल कुमार, चतुर्थसुमित, पंचम हरिकेश रावत रहे।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पी.एल शाह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की की ओर से पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार उप क्रीड़ा अधिकारी,प्रजापति कुकरेती,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहितअनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला