Chhattisgarh

शिवाजी जयंती मराठा समाज ने सुबह माेटरसाइकिल रैली, शाम को निकाली शोभायात्रा

शिवाजी जयंती मराठा समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में शामिल बच्चे।
शिवाजी जयंती पर मराठा समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल समाज की महिलाएं ।
शिवाजी जयंती पर मराठा समाज के युवाओं ने निकाली बाईक रैली।

धमतरी, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छत्रपति शिवाजी महाराज की 396 वीं जयंती शहर में उत्साह से मनाई गई। इस खास अवसर पर मराठा समाज द्वारा सुबह से अलग-अलग कार्यक्रम हुए। मुख्य कार्यक्रम शाम को मराठा मंगलभवन में हुआ। कार्यक्रम में समाजजनों की सहभागिता देखते ही बनी। 19 फरवरी की सुबह साढ़े छह बजे मां तुलजा भवानी मंदिर में अभिषेक पश्चात आठ बजे मंदिर परिसर में शिवाजी जन्मोत्सव मनाया गया। इसके बाद शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। दोपहर को शोभायात्रा निकाली गई।

मां भवानी मंदिर में महाआरती की गई। शोभायात्रा मंगल भवन से तुलजा भवानी मंदिर से प्रारंभ हुई। महाआरती पश्चात तहसील कार्यालय, शिवचौक, विमल टाकिज होते हुए छत्रपति शिवाजी चौक, शास्त्री चौक, कचहरी चौक, गणेश चौक होते हुए मंगल भवन वापस पहुंचकर संपन्न हुई। शाम सात बजे मुख्य समारोह एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह रखा गया। प्रतिभावान लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मराठा समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष दीपक लोंढे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश पवार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शक्तिमान बाबर, महासचिव अशोक कावड़े, कोषाध्यक्ष महेन्द्र गायकवाड़, सचिव वैभव रणसिंह, सहसचिव ऋषभ घोरपड़े, सतीश जाधव, प्रकाश पवार, धर्मेन्द्र पवार, पवन जाधव, विनोदराव रणसिंह, सतीश पवार, अखिलेश पवार, सुशील पवार, विक्रांत पवार, आशीष थिटे, हितेश रणसिंह, दुष्यंत घोरपड़े, वरूण घाडगे, रितेश पवार, सौरभ रणसिंह, दुष्यंत निम्बालकर, गौरव मगर, आदित्य पवार, आदर्श पवार, आदित्य जगताप, सौरभ पवार, विशाल बाबर, सलाहकार सदस्य सूर्याराव पवार, माधवराव पवार सहित अन्य शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top