Uttrakhand

श्री तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर से निकाली शिव बारात

शिव बारात में निकाली गई झांकी

हरिद्वार, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की ससुराल कनखल स्थित श्री तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर से शिव बारात का आयोजन किया गया। शिव बारात में पारंपरिक संस्कृति की झलक देखने को मिली। नगर के मुख्य मार्गों से आरम्भ हुई शिव बारात शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंदिर प्रागंण पहुंचकर सम्पन्न हुई। शिव बारात में भगवान शिव के गणों की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।

गुरुवार को शिवजी की बारात का शुभारम्भ मंदिर के श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया। निकाली गई। नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभा यात्रा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान कई पारंपरिक झांकियां निकाली गईं, जिसमें भगवान शिव के गणों की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। भगवान शिव की बारात में भूत, प्रेत, पिशाच आदि शमिल हुए। शिव बारात का जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर अपना अशीर्वचन देते हुए मंदिर के श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज ने कहाकि सदियों पूर्व भगवान शिव की बारात इसी कनखल नगरी में राजा दक्ष के यहां आई थी। आज शिवरात्रि है। यह दिन भगवान के मंगल विवाह का दिन है। इसी कारण प्रतिवर्ष मंदिर की ओर से शिव बारात का आयोजन किया जाता है। उन्होंने शिव बारात में शामिल होने वाले तथा सहयोग करने वालों को बड़भागी बताया। वहीं मंदिर में चल रहे विश्व शांति महायज्ञ के दूसरे दिन की पूजा-अर्चना आरम्भ की गई। श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज ने बताया कि गुरुवार को विश्वशांति यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। इस दौरान प्रातः गणेश पूजन, भगवान शिव का विशेष श्रृंगार व अभिषेक किया जाएगा। संत सममेलन व विशाल भण्डारे का साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top