
बाड़मेर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । इंटेलिजेंस को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस मुख्यालय से बाड़मेर पुलिस को विधायक की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश मिले है। इस तरह जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा एक बार फिर बढ़ा दी है। हालांकि भाटी मुंबई दौरे पर थे, इसलिए भाटी के बाड़मेर पहुंचने पर एक्सट्रा सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। आपको बता दें कि जनवरी माह पहले भाटी को दी गई एक्स्ट्रा सुरक्षा को हटाया गया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक की सुरक्षा के लिए दो कमांडो सहित चार पुलिसकर्मी को लगाया जाएगा। भाटी के साथ में रहेंगे।
दरअसल, रविंद्र सिंह भाटी शिव से विधायक बनने के बाद लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इस दौरान भाटी को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकियां दी गई थीं। इसके बाद समाज व अन्य संगठनों की ओर लगातार ज्ञापन देकर सुरक्षा देने की मांग की थी। तब राज्य सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई थी। पुलिस ने विधायक भाटी के सुरक्षा में दो पीएसओ लगाए थे, लेकिन अब एक्स्ट्रा पीएसओ (पुलिसकर्मियों) को 25 जनवरी को हटा दिया गया था। अब फिर से सुरक्षा कारणों व इंटेलिजेंस के इनपुट को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से बाड़मेर पुलिस को विधायक की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश मिले है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
