RAJASTHAN

शिव परिवार व राम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में निकली कलश यात्रा

शिव परिवार व राम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में निकली कलश यात्रा
शिव परिवार व राम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में निकली कलश यात्रा
शिव परिवार व राम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में निकली कलश यात्रा
शिव परिवार व राम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में निकली कलश यात्रा

जयपुर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोडाला स्थित पुराने तेजाजी मंदिर में शिव पंचायत और श्री राम दरबार मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा बुधवार को होने जा रही है। इस धार्मिक कार्यक्रम के तहत मंगलवार सुबह सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा शामिल हुई। जिसमें गाजे-बाजे के साथ महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती हुई सोडाला स्थित बैकुंठ नाथ मंदिर से रवाना होकर अजमेर रोड,न्यू सांगानेर रोड हुए पुराने तेजाजी मंदिर पहुंची। इस कलश यात्रा के दौरान सिर पर मंगल कलश लेकर भजनों पर नाचती-गाती हुई एक किलोमीटर की यात्रा तय की। कलश यात्रा के मार्ग पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। जिसे देखने के लिए आसपास के स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। ​

मंदिर महंत मूलचंद शर्मा ने बताया कि शिव पंचायत और श्री राम दरबार मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एक ही परिधान में सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुईं बैकुंठधाम मंदिर सोडाला से शुरू होकर मुख्य मार्ग अजमेर रोड,न्यू सांगानेर रोड हुए से होते हुए पुराने तेजाजी मंदिर परिसर पहुंचीं। इस कलश यात्रा के दौरान सिर पर मंगल कलश लेकर भजनों पर नाचती-गाती हुई एक किलोमीटर की यात्रा तय की। कलश यात्रा के मार्ग पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। जिसे देखने के लिए आसपास के स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। ​कलश यात्रा से पहले गणेश और कलश पूजन किया गया। कलश यात्रा के मार्ग को रंगोलियों से सजाया गया और जगह-जगह स्वागत और पुष्पा वर्षा की गई।

पुजारी राजेश शर्मा ने बताया कि इसी दिन शाम को हवन किया गया, जो देर रात्रि तक चला। वहीं अगले दिन बुधवार को तेजाजी मंदिर प्रांगण में हवन की पूर्णाहुति के पश्चात भव्य लवाजमे के साथ भोलेनाथ और श्रीराम का रथ में विराजमान कर नगर फेरी करवाई जाएगी। जो एक परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुंचेगी। इसके पश्चात ज्योतिष आचार्य और अन्य मंदिर—महंतों की मौजूदगी में महाभिषेक कर मंदिर में शिव पंचायत श्री राम दरबार मूर्ति की विधि -विधान से पूजा—अर्चना कर प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। दिन भर पट बंद रहेंगे और शिव पंचायत श्री राम दरबार का फूलों से भव्य श्रृंगार और दरबार सजाया जाएगा। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पंगत प्रसादी पाएगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top