Uttar Pradesh

रामेश्वर महादेव, त्रिलोचन महादेव, गौरी शंकर महादेव मंदिराें में उमड़ें शिवभक्त

सावन का दूसरा सोमवार ,शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ , हर हर महादेव के नारों से गूंज रहे शिवालें
सावन का दूसरा सोमवार ,शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ , हर हर महादेव के नारों से गूंज रहे शिवालें
सावन का दूसरा सोमवार ,शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ , हर हर महादेव के नारों से गूंज रहे शिवालें
सावन का दूसरा सोमवार ,शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ , हर हर महादेव के नारों से गूंज रहे शिवालें
सावन का दूसरा सोमवार ,शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ , हर हर महादेव के नारों से गूंज रहे शिवालें

जौनपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । आज सावन का दूसरा सोमवार है। शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रविवार देर शाम से ही उमड़ी है। हर तरफ शिवभक्त हर-हर महादेव के नारे लगाते देखे गए है। सिरकोनी क्षेत्र के राजेपुर रामेश्वर महादेव मंदिर में ढाई बजे रात से ही भक्तों की लाइन लग गयी है। पूजा अर्चना कर रहे लोग भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए दिखे। सावन के महीने में हर कोई भगवान शिव की आराधना में लगा हुआ है। सावन के दूसरे सोमवार को पवित्र माह में ज़िलें के प्रमुख ऐतिहासिक शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है।

बड़ी संख्या में कांवरियों की टोली त्रिलोचन महादेव के दर्शन करने के बाद बाबा विश्वनाथ, बैजनाथ के लिए रवाना हुई। वहीं कुछ कांवरियों ने त्रिलोचन महादेव पर जलाभिषेक किया। ज़िलें के ग्रामीण इलाक़ों में स्थित त्रिलोचन महादेव, साईं नाथ महादेव, करशूलनाथ महादेव, गौरी शंकर महादेव सुजानगंज, घसीटानाथ महादेव, सिरकोनी के राजेपुर रामेश्वर महादेव, गोमतेश्वर महादेव केराकत, दियावां नाथ महादेव, भोला शंकर महादेव, शहर के पांचों शिवालय जागेश्वर नाथ आदि शिवालयों में दुग्ध व जल से अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। ज़िलें में प्रवाहित आदि गंगा गोमती के अलावा काशी व प्रयागराज से मोक्षदायिनी मां गंगा का जल लेकर रोजाना व खास तौर पर सोमवार को शिवभक्त जलाभिषेक के लिए शिवालयों पर पहुंचें। हर तरफ आस्था का जनसैलाब दिखाई पड़ा। हजारों की संख्या में कांवरियों की टोली बाबा विश्वनाथ और देवघर जाते दिखे।

जलालपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। कांवड़ भरने वाले लोगों के लिए अलग रास्ते बनाए गए हैं, कांवड़ियों को धूप न लगे इसके लिए टीन शेड भी लगाए गए हैं, सुरक्षा व्यवस्था को भी लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। वहीं क्षेत्राधिकारी केराकत प्रतिमा वर्मा व थाना प्रभारी जलालपुर मनोज सिंह अपने हमराहियों के साथ लगातार मंदिर परिसर में चक्रमण कर रहे हैं।

वहीं सुजानगंज के ऐतिहासिक शक्तिपीठ गौरी शंकर महादेव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को चाक चौबंद की व्यवस्था के साथ जलाभिषेक किया गया है। मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए प्रशासन सक्रिय रहा। क्षेत्राधिकारी बदलापुर ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 2 अतिरिक्त थानाध्यक्ष, 15 सब इंस्पेक्टर, 70 हेड कॉन्स्टेबल व कांस्टेबल, 20 महिला आरक्षी, दो महिला दरोगा, डेढ़ सेक्शन पीएसी, फायर टेंडर वायरलेस, आच्छादित कंट्रोल रूम, ट्रैफिक पुलिस आदि की व्यस्थाएं की गई है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top