-साईं उत्सव में भाजपा नेताओं ने की भागीदारी,75 यूनिट रक्तदान
वाराणसी,19
दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मलदहिया लोहामंडी स्थित श्री नीलकंठ महादेव एवं शिरडी
साईं बाबा मंदिर के 13वें वार्षिकोत्सव पर गुरुवार से दो दिवसीय साई उत्सव
शुरू हुआ। उत्सव के पहले दिन पहली बार रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में
आयोजक रजनीश कनौजिया सहित 75 नागरिकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर
क्षेत्रीय लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व आयुष चिकित्सा के
अंतर्गत नाड़ी परीक्षण भी किया गया। जरूरतमंद लोगों में दवा भी वितरित की
गईं । इसके पहले साईं उत्सव और रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा काशी क्षेत्र के
पूर्व अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव और हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष
अम्बरीश सिंह भोला ने किया। कार्यक्रम के संयोजक रजनीश कन्नौजिया ने बताया
कि मंदिर के वार्षिकोत्सव में अब तक जल दान, अन्न दान ,धन.दान, एवं
पुष्पदान होता रहा है। विगत 6 वर्षों से मंदिर के स्थापना दिवस पर रक्तदान
शिविर में लोग उत्साह से रक्तदान करते है। लोग स्वेच्छा से अपना रक्तदान
करते हैं और इसे महादेव के चरणों में अर्पित करते हैं , जिससे वह रक्त
किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है। रक्तदान में प्रेम मिश्रा,अशोक जायसवाल,
राम भजन अग्रहरि, अशोक जाटव, अनिल श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया। रक्तदान में
श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय की रक्त बैंक टीम ने पूरा सहयोग
दिया।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी