मुंबई, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । विरार के एक रिसोर्ट में बीती रात हुई मारपीट के दौरान शिवसेना यूबीटी के नेता रघुनाथ मोरे के बेटे मिलिंद मोरे (47) की मौत हो गई है। अर्नाला पुलिस स्टेशन की टीम ने सोमवार को सुबह 20 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। इस जांच में पुलिस सीसीटीवी की भी मदद ले रही है।
विरार के पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले ने पत्रकारों को बताया कि रिसोर्ट में मारपीट की घटना की रिपोर्ट अर्नाला पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। इस घटना में मिलिंद मोरे की मौत हो गई और उनका पोस्ट मार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस सीसीटीवी के सहयोग से छानबीन कर रही है ।
बताया गया है कि रविवार को मिलिंद मोरे अपने परिवार सहित विरार के एक रिसोर्ट में गए थे। देर रात पार्किंग को लेकर मोरे का एक ऑटोरिक्शा वाले के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद मोरे के समर्थकों और ऑटोरिक्शा चालक के समर्थकों के बीच जोरदार मारपीट हुई थी। इसी दरम्यान मिलिंद मोरे गिर गए थे। इसके बाद मोरे को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन सोमवार तड़के मोरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
(Udaipur Kiran) यादव / दधिबल यादव