हरिद्वार, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिवसेना (यूबीटी) हरिद्धार ईकाई ने जिला प्रमुख विशाल शर्मा के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ आर्यनगर चौक पर प्रदर्शन कर बांग्लदेश का पुतला दहन किया। साथ ही सरकार से मांग की कि भारत के अंदर पैर पसार रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को तुरंत भारत से बाहर किया जाए।
विशाल शर्मा ने कहा कि यदि बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आगे चलकर देश के लिए गंभीर संकट पैदा हो सकते हैं। इसके परिणाम घातक हो सकते हैं। प्रदर्शन और पुतला दहन में प्रदेश सचिव सीताराम प्रजापति, चंद्रशेखर चौहान, राकेश सैनी, ओमकार चौधरी, भोला कश्यप, हिमांशु अवस्थी, राकेश कश्यप, सन्नी कुमार, आकाश शर्मा, मोंटी शर्मा, सत्यम अवस्थी, रामनाथ चौधरी, प्रमोद सिंह, राजेश कुमार, कुशल सिंह, पवन कुमार, बबलू शर्मा आदि शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला