
दुमका, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । भारत के पश्चिमोत्तर प्रांत महाराष्ट्र से शिवसेना के कोटे से चयनित राज्यसभा सदस्य सह प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर रविवार काे फौजदारी नाथ की नगरी बासुकीनाथ पहुंची।
जहां उन्होंने पूरे श्रद्धा और निष्ठा के साथ षोड्षोपचार विधि से बाबा फौजदारीनाथ बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया। शिवसेना की प्रवक्ता के पूजन क्रिया की अवधि में वैदिक मंत्रोचार से मंदिर परिसर गूंजता रहा। बाबा पर जल चढ़ाने के बाद प्रियंका ने माता पार्वती, मां काली एवं बगलामुखी की पूजा अर्चना कर आरती के कार्यक्रम में शामिल हुई। जहां बाबा बासुकीनाथ माता पार्वती, माता काली सहित मंदिर में मौजूद समस्त देवी-देवताओं की आरती उतारी। साथ ही भारत गणराज्य के समस्त नागरिकों की खुशहाली के लिए फौजदारीनाथ से याचना की। इस दौरान बड़ी संख्या में पंडा पुरोहित के अलावा मंदिर कर्मी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
