Jammu & Kashmir

शिवसेना ने मां साहेब मीनाताई ठाकरे को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया याद

जम्मू 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर ईकाई ने सोमवार को स्वर्गीय मां साहेब मीनाताई ठाकरे जी की जयंती पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने मां साहेब मीनाताई ठाकरे जी को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

साहनी ने कहा कि शिवसेना प्रमुख वंदनीय बाला साहब ठाकरे की धर्म पत्नी मीना ताई ठाकरे को शिव सैनिक मां साहेब कहा करते थे। जिनकी जयंती को शिव सैनिक ममता दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन शिव सैनिकों पर अपनी ममता निछावर करने के साथ गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा करते हुए गुजारा ।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top