Jammu & Kashmir

हिन्दुओं पर अपमानित टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं-शिवसेना

जम्मू, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिन्दुओं पर कथित व आपत्तिजनक टिप्पणीयों पर माफी मांगे आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक अन्यथा शिवसेना अंदाज में होगा स्वागत यह कहना है शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि मलिक का बयान न केवल अपमानजनक है बल्कि पूरी तरह से झूठा, शर्मनाक और करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। यह हमारे धर्म, संस्कृति और पहचान पर सीधा हमला है।

हमारे माथे पर लगाया गया तिलक भक्ति और पवित्रता का प्रतीक है। यह हमारे रोज़मर्रा के धार्मिक जीवन का हिस्सा है। इसे शराब और गलत कार्यों से जोड़ना न केवल अपमानजनक बल्कि हमारे धर्म का सीधा अपमान है।

साहनी ने कहा कि मलिक की कथित टिप्पणी बर्दाश्त के बाहर हैं और ऐसे नेताओं को कैसे रास्ते पर लाया जाता है यह शिव सैनिक भली भांति जानते हैं। उन्होंने स्पीकर से मेहराज मलिक की सदस्यता रद्द करने तथा एस एस पी जम्मू को एक लिखित शिकायत द्वारा कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top