Jammu & Kashmir

शिवसेना की जम्मू के तवी पार व मुख्य मंदीरो व पर्यटन स्थलों तक ई.बस सर्विस विस्तार की मांग

जम्मू 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवसेना जम्मू-कश्मीर इकाई ने स्मार्ट शहर योजना के तहत चलाई गई वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस सर्विसिस को जम्मू के तवी पार इलाकों समेत मुख्य मंदिरों व पर्यटन स्थलों तक विस्तार करने की मांग की है।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में गुरूवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि जम्मू में ई-बस सर्विस शुरू हुए 8 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका हैं। शहर के विभिन्न इलाकों के साथ अंतर-जिला ई-बस सर्विस भी शुरू की जा चुकी है। मगर बड़ी हैरानी की बात है कि जम्मू शहर के तवी पार के अधिकांश इलाकों समेत बाबे वाला मंदिर, हरकी पोड़ी मंदीर एमहामाया, तिरूपति बालाजी आदि धार्मिक व पर्यटन स्थलों के लिए ई बस सेवा उपलब्ध नहीं है।

साहनी ने कहा कि कश्मीर तक रेल सेवा पहुंच चुकी है मगर जम्मू के तवी पार के इलाकों के लोगों का वातानुकूलित व ध्वनि प्रदूषण से मुक्त ई-बसो के दौड़ते हुए देखने का इंतजार खत्म नहीं हो पा रहा।

साहनी ने प्रशासनिक अधिकारियों की कार्य शैली पर कटाक्ष कसते हुए कहा कि उच्च पदों पर बैठे बाहरी लोग शायद तवी पार के इलाके जैसे गांधी नगर, त्रिकुटा नगर, छन्नी हिम्मत, सैनिक कॉलोनी, ग्रेटर कैलाश आदि को जम्मू शहर का हिस्सा नहीं मानते व प्रदूषण मुक्त बनाना जरूरी नहीं समझते है । साहनी ने जम्मू.कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा से तत्काल प्रभाव से उक्त इलाकों में ई.बस सर्विस उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top