जम्मू, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम के गुनाहगारों को ख़ून के आंसू रुलाने के साथ पीओके को भारत का हिस्सा बनते हुए देखना चाहता है हर हिन्दुस्तानी यह कहना है शिवसेना यूबीटी जम्मू कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का ।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि पुलवामा , पहलगाम , उड़ी हमलों समेत जम्मू-कश्मीर में पिछले साढ़े तीन दशकों से नापाक व कायराना हरकतों को अंजाम देने वालों गुनाहगारों को सबक सिखाने का वक्त आ चुका हैं। लाहौर , कराची रावलपिंडी समेत पाकिस्तान में स्थित सेना व आई एस आई के मुख्यालयों समेत आंतकवादीयो के ठिकानो व लांचिंग पैड पर जोरदार सैन्य प्रहार किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही पीओके को भारत व जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनाने के वादे को पूरा किया जाना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
