Maharashtra

शिवसेना और भाजपा के नेता नामांकन दाखिल करने के बाद लापता

Maharashtra, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

पालघर में नेताओं के गायब होने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। शिवसेना शिंदे के लापता विधायक श्रीनिवास वनगा वापस लौटे तो शिवसेना (शिंदे) के राज्य आदिवासी विभाग के संयोजक जगदीश धोड़ी और भाजपा नेता व पूर्व विधायक अमित घोड़ा अपना नामांकन भरने के बाद से लापता बताए जा रहें है। उनसे संपर्क का प्रयास किया जा रहा है,लेकिन दोनों नॉट रिचेबल बताये जा रहे हैं।

​​बोईसर विधानसभा क्षेत्र में जगदीश धोडी ने शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार विलास तरे के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। उसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है​।

इसी तरह भाजपा नेता और पूर्व विधायक अमित घोड़ा भी पालघर से शिवसेना शिंदे के उम्मीदवार राजेंद्र गावित के खिलाफ नामांकन दाखिल करने के बाद से संपर्क क्षेत्र से बाहर है। शिवसेना और भाजपा के वरिष्ठ नेता दोनों लापता नेताओं से संपर्क का अपना प्रयास और तेज कर दिए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित जगदीश धोड़ी और अमित घोड़ा पर नामांकन वापस लेने का दबाव था। ऐसे में दोनों नेता फिलहाल पार्टी के सीनियर नेताओं के दबाव से बचने के लिए संपर्क से बाहर हो गए है।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top