Jammu & Kashmir

शिवसेना का बीसीसीआई पर राष्ट्रीय भावना को आहत करने का आरोप

जम्मू 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने चौम्पियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए इंडिया क्रिकेट टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छापें जाने पर कड़ा विरोध दर्ज करते हुए तत्काल हटाने की मांग की है।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए साहनी ने कहा कि 19 फरवरी को शुरू होने जा रही आईसीसी चौंपियंस ट्रॉफी को लेकर मेजबान पाकिस्तान द्वारा जारी वीडियो में स्टेडियम में कथित तौर पर भारतीय ध्वज नहीं फहरा जाने पर भारत सरकार व बीसीसीआई को कड़ा विरोध दर्ज करना चाहिए था। मगर ठीक इसके विपरित बीसीसीआई ने खिलाडियों के लिए जारी जर्सी पर पाकिस्तान छाप दिया है।

साहनी ने कहा कि पिछले कई दिशाओं से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ निर्दाेश लोगों व सुरक्षाबलों पर हमले तथा सीज फायर का उलंघन कर अपनी नापाक व कायराना हरकतों को जारी रखें है। जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा से चिंतित केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार बैठकें कर रहे हैं। मगर बीसीआई का अचानक झलके पाक प्रेम ने करोड़ों देशवासियों की राष्ट्र भावना हो आहत किया है। साहनी ने केंद्र की मोदी सरकार से कड़ा संज्ञान लेते व तत्काल प्रभाव से भारतीय क्रिकेट टीम की वर्दी से पाकिस्तान का नाम हटाने की मांग की है। इस मौके पर महासचिव विकास बख्शी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top