
मुरादाबाद, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट मुरादाबाद जिला इकाई के तत्वावधान में जिला कारागार में बढ़ते भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। धरने के बाद अपर सिटी मजिस्ट्रेट को अपना मांग पत्र सौंप कर जिला कारागार में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर मजिस्ट्रियल जांच कराने की मांग की।
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि मुरादाबाद जिला कारागार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जिला जेल के अंदर बंदियों को चाैगुने दाम पर हर सामान उपलब्ध कराया जाता है। शिवसेना जिला प्रमुख ने आगे कहा कि अगर 10 दिन के अंदर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो शिवसेना जेल के बाहर आमरण अनशन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व जिला कारागार के अधिकारियों की होगी।
इस मौके पर कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, राजीव राठौर, सरदार इंद्रजीत सिंह, राजपाल, राहुल कुमार, प्रदीप ठाकुर, आकाश कुमार, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
