Uttrakhand

उत्तराखंड का प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन बन रहा शिव-पार्वती विवाह स्थली त्रियुगीनारायण

त्रियुगीनारायण

गुप्तकाशी/देहरादून, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डेस्टिनेशन विवाह स्थल के रूप में शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण अपनी अलग पहचान बना रहा है। यहां उपलब्ध सीमित संसाधनों के बावजूद देश के विभिन्न राज्यों के साथ विदेशों से भी लोग अपने बच्चों के विवाह के लिए पहुंच रहे हैं। इस वर्ष मकर संक्रांति से अभी तक त्रियुगीनारायण मंदिर में दो सौ से अधिक विवाह आयोजित हो चुके हैं।

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग से 11 किमी की दूरी पर स्थित त्रियुगीनारायण का विशेष धार्मिक महत्व है। यहां भगवान विष्णु वामन रूप में विराजमान हैं। यहां प्रतिवर्ष वामन द्वादशी मेला का आयोजन होता है, जिसमें त्रियुगीनारायण गांव के प्रत्येक परिवार अपने घर से भगवान को हरियाली भेंट करता है। यही नहीं भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की साक्षी अखंड ज्योति त्रियुगीनारायण मंदिर परिसर में तीन युगों से अनवरत जल रही है। यहां जो भी श्रद्धालु दर्शन को आता है वह इस अखंड ज्योति में लकड़ी दान करता है।

मान्यता है कि यहां विवाह करने से सभी पुण्य प्राप्त होते हैं। साथ ही दुल्हन को अखंड सुहागन का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद बीते कुछ वर्षों से इस पावन स्थल पर विवाह आयोजन को लेकर उत्तराखंड ही नहीं, देशभर के कई राज्यों के लोग पहुंच रहे हैं। यही नहीं बीते वर्ष नेपाल से पहुंचे एक जोड़े ने भी भागवान शिव-माता पार्वती को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए थे। इस वर्ष मकर संक्रांति, बसंत पंचमी और बैशाखी के पर्व पर दो सौ से अधिक विवाह आयोजित हो चुके हैं।

तीर्थपुरोहित समिति करती है विवाह का आयोजन

त्रियुगीनारायण में विवाह आयोजन की जिम्मेदारी तीर्थपुरोहित समिति निभा रही है। यहां विवाह आयोजन के लिए इच्छुक परिवार या जोड़े को पंजीकरण कराना होता है, जिसमें उन्हें दोनों पक्ष के विवाह कार्ड और आधार कार्ड के साथ अपना पता देना होता है। साथ ही समिति द्वारा तय शुल्क जमा करना होता है।

तीर्थपुरोहित समिति त्रियुगीनारायण के सचिव सर्वेश्वरानंद भट्ट ने बताया कि

बीते तीन-चार वर्षों से विवाह आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस वर्ष अभी तक यहां दो सौ से अधिक विवाह आयोजन हो चुके हैं। साथ ही आगामी अक्षय तृतीया तक के लिए विवाह की बुकिंग मिल चुकी है। समिति विवाह आयोजन के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं करती है।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top