Uttrakhand

पायलट बाबा के परिनिर्वाण दिवस पर शिव महापुराण कथा का समापन

पायलट बाबा

-6 सितंबर को षोडशी भंडारा व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज के परिनिर्वाण दिवस पर वृंदावन पीठाधीश्वर महामंडलेवर महेशानंद गिरी महाराज द्वारा आयाेजित शिव महापुराण कथा का आज समापन हो गया।

आगामी 6 सितंबर को कनखल स्थित पायलट बाबा के आश्रम में षोडशी भंडारा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रातः 11 बजे से होगा। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने सभी संतों, अखाड़ों के महामंडलेश्वर, श्रीमहंत, और महंतों से अपील की है कि वे इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर पायलट बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

महायोगी पायलट बाबा ने हिंदू सनातन धर्म का देश-विदेश में प्रचार किया, जिससे प्रभावित होकर विश्वभर के लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया। आज उनके 100 से अधिक देशों में भक्त हैं और वे हमेशा उनके दिलाें में बसे रहेंगे।

यह आयाेजन श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के निर्देशानुसार होगा।

श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व और अध्यक्षता पायलट बाबा आश्रम की महामंत्री और उनकी शिष्या एवंउत्तराधिकारी महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज और महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज द्वारा किया जाएगा, जाे पायलट बाबा के अंतिम समय तक उनकी सेवा में रहीं। भंडाराएवं श्रद्धांजलि सभा में देश भर के संताें और पायलट बाबा के विश्व भर के भक्ताें भाग लेने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top