Jammu & Kashmir

प्रेस क्लब अखनूर की नई कार्यकारिणी का गठन, शिव बैरागी बने अध्यक्ष

जम्मू, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रेस क्लब अखनूर की जनरल हाउस मीटिंग का आयोजन रविवार को टूरिज्म रिसेप्शन सेंटर अखनूर में किया गया जिसमें क्लब की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस अवसर पर शिव बैरागी को प्रेस क्लब अखनूर का अध्यक्ष चुना गया। उनके साथ राबिया खजुरिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोनू पराशर को उपाध्यक्ष, सुनील सिंह भाऊ को महासचिव, मोहित शर्मा, विक्रांत बराल, विनोद शर्मा और अश्विनी भारद्वाज को सचिव तथा अजीत सिंह जमवाल को कैशियर नियुक्त किया गया।

बैठक की अध्यक्षता क्लब के संस्थापक प्रधान कुंवर शक्ति सिंह ने की। उन्होंने अपने कार्यकाल में क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और नई टीम को शुभकामनाएं दीं। शक्ति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेस क्लब के सदस्यों को मीडिया की जिम्मेदारियों को भली-भांति समझना चाहिए और निरंतर नई चीजें सीखते रहना चाहिए।

महासचिव शमशेर सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए क्लब के नियमों का पालन करने और क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने भरोसा जताया कि नई टीम वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शन में क्लब के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी।

नवनियुक्त अध्यक्ष शिव बैरागी ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब को एक मजबूत और सक्रिय मंच के रूप में स्थापित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top