WORLD

शिन बेट प्रमुख रोनेन बार की विदाई तय, नेतन्याहू का प्रस्ताव मंजूर

इजराइल की आंतरिक सुरक्षा सेवा शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार।

तेल अवीव, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । इजराइल की आंतरिक सुरक्षा सेवा शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार की बार की विदाई तय हो गई। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने बार को बर्खास्त करने के लिए मतदान किया है। स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह हुए मतदान पर इजराइल के सर्वोच्च न्यायालय में अपील की जा सकती है।

सीएनएन न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को बयान में कहा, ”सरकार ने अब सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के शिन बेट प्रमुख रोनेन बार के कार्यकाल को समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।” रोनन बार 10 अप्रैल, 2025 या शिन बेट के स्थायी प्रमुख की नियुक्ति होने के बाद अपनी भूमिका से हट जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि नेतन्याहू ने पिछले सप्ताह रोनेन बार से मुलाकात कर उन्हें सूचित किया था कि वे उन्हें हटाने का प्रस्ताव देंगे। पिछले रविवार को जारी एक वीडियो बयान में नेतन्याहू ने कहा था कि बार के प्रति लंबे अविश्वास के कारण यह कदम उठाना पड़ रहा है। गाजा में जीत के लिए रोनेन बार को हटाना जरूरी है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top