CRIME

शिमला : नकली सोना देकर बैंकों को लगाया 59 लाख का चूना, दो मामले दर्ज

Froud

शिमला, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में शातिर ठगों ने गोल्ड लोन के नाम पर बैंकों को लाखों रुपये का चूना लगाकर सनसनी मचा दी है। इन शातिरों ने आईसीआईसीआई बैंक और यूको बैंक में नकली सोना जमा कर करीब 59 लाख रुपये का लोन लिया। इस धोखाधड़ी के उजागर होने के बाद दोनों बैंकों के प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ शिमला के सदर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है।

आईसीआईसीआई बैंक को 3.83 लाख रुपये की लगाई चपत

आईसीआईसीआई बैंक माल रोड शाखा के बिक्री प्रबंधक मनीष शर्मा की शिकायत के मुताबिक सुरेंद्र काल्टा नाम के शख्स ने बैंक में नकली सोना जमा कर 3,83,400 रुपये का लोन लिया। मनीष शर्मा ने बताया कि बैंक की ओर से सोने की शुद्धता की जांच की प्रक्रिया को धोखा देते हुए सुरेंद्र काल्टा ने जाली दस्तावेजों और नकली सोने का सहारा लिया। जब बैंक ने सोने की असलियत की दोबारा जांच करवाई तो यह नकली निकला।

यूको बैंक से 55.45 लाख रुपये की ठगी

यूको बैंक माल रोड शाखा के बिक्री प्रबंधक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वासुदेव पाठक, बसंत लाल, विकास कुमार, अंकिता और चंद्र दास नामक व्यक्तियों के समूह ने बैंक में नकली सोना जमा कर 55,45,500 रुपये का लोन लिया। उन्होंने बैंक अधिकारियों को धोखे में रखते हुए नकली सोने को असली बताकर दस्तावेज पेश किए। मामले की जानकारी तब हुई जब लोन चुकाने में देरी और सोने की जांच में अनियमितताएं सामने आईं।

शिमला पुलिस ने दोनों बैंकों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि दोनों ही मामलों में सोने की शुद्धता की गलत जांच रिपोर्ट तैयार की गई थी। जल्द आरोपियों की धड़पक्कड़ शुरू की जाएगी।

इस बीच पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि इस धोखाधड़ी के पीछे कोई संगठित गिरोह है या नहीं। इन मामलों के सामने आने के बाद बैंकों की लोन स्वीकृति प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आम तौर पर गोल्ड लोन के लिए सोने की शुद्धता की जांच बेहद सख्ती से की जाती है। इसके बावजूद इतनी बड़ी धोखाधड़ी होने से बैंकों की सतर्कता और आंतरिक प्रक्रिया की खामियों भी उजागर हुई हैं।

शिमला में यह पहला मौका है जब नकली सोने के जरिये लोन लेने की घटना सामने आई है। इन घटनाओं के बाद शिमला के अन्य बैंक भी अलर्ट हो गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top