CRIME

शिमला पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी का सरगना, गाजियाबाद से गिरफ्तार

Crime

शिमला, 5 मई (Udaipur Kiran) । शिमला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जम्मू-कश्मीर से संबंध रखने वाले चिट्टा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क के सरगना को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अशोक खजूरिया उर्फ बिल्ला निवासी गांव बड़गल, तहसील अखनूर, जिला जम्मू के रूप में हुई है।

शिमला पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई शिमला में पकड़े गए चिट्टा तस्कर मोती शर्मा की बैंकवर्ड लिंकेज के आधार पर की गई है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अशोक को गाजियाबाद के एक होटल से धर दबोचा।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि अशोक खजूरिया लंबे समय से पंजाब और जम्मू-कश्मीर से हिमाचल में चिट्टा सप्लाई करने वाले नेटवर्क का मुख्य सरगना था। उसका नेटवर्क खासतौर पर शिमला और हमीरपुर जिलों में सक्रिय था।

पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि अशोक चिट्टा बेचकर जो पैसा कमाता था, उसे आईपीएल के ड्रीम 11 प्लेटफॉर्म में निवेश करता था। यह निवेश वह अपने एक परिचित अनिल कुमार, निवासी खेड़ी गंगन, तहसील हांसी, जिला हिसार (हरियाणा) के माध्यम से करता था। पुलिस ने अनिल कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

एसपी गांधी ने बताया कि अशोक खजूरिया पहले भी पंजाब एसटीएफ द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है और वह करीब सात साल तक न्यायिक हिरासत में रह चुका है। उस समय उसके पास से पांच किलोग्राम चिट्टा बरामद हुआ था।

गौरतलब है कि अशोक खजूरिया का मुख्य सहयोगी मोती शर्मा पहले ही 10 अप्रैल को 23.720 ग्राम चिट्टे के साथ शिमला में गिरफ्तार हो चुका है। उसी से मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

शिमला पुलिस की टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, यूपी और हरियाणा में लगातार दबिश दे रही थीं। इसके बाद यह सफलता हाथ लगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top