HimachalPradesh

शिमला में लगे भूकम्प के झटके, रिक्टर स्केल पर तीन रही तीव्रता

Earthquake

शिमला, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार दिन में भूकम्प के हल्के झटके लगे। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीन रही। भूकम्प के झटके दोपहर बाद 3:32 बजे कुछ सेकंड तक महसूस हुए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकम्प का केंद्र शिमला में 31.21 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.87 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा और इसकी गहराई जमीन की साथ से पांच किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि भूकम्प से शिमला में किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

शिमला में भूकंप का लगातार आना लोगों को दहशत में डाल रहा है। इससे पहले भी यहां कई बार भूकम्प के झटके लग चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकम्प की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 4 व 5 में शामिल है। यहां कई वर्षों से भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। सन 1905 में कांगड़ा व चम्बा जिलों में आये विनाशकारी भूकंप से 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top