शिमला, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिमला शहर में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार देर शाम दो अलग-अलग मामलों में कुल 7.450 ग्राम चरस और 109.660 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी पंजाब के जालंधर व कपूरथला के रहने वाले हैं।
पहले मामले में थाना छोटा शिमला में जिला शिमला के स्पेशल सेल ने रोहित शर्मा निवासी नवबहार को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। रोहित शर्मा के कब्जे से 7.450 ग्राम चरस और 17.410 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
दूसरा मामले में संजौली चौक पर आरोपियों को दबोचा गया। इस सम्बंध में थाना ढली में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके मुताबिक पुलिस ने संजौली चौक पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी (नंबर पीबी 09 एएल 0185) को रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार पतरास उर्फ मनु निवासी जालंधर और नानक दास निवासी कपूरथला पंजाब के कब्जे से 92.250 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
गाड़ी के चालक और उसमें सवार व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने गहन पूछताछ की, जिसके बाद यह बरामदगी हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसका मुख्य आपूर्ति स्रोत कौन है।
जिला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बुधवार को कहा कि शिमला पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे नशे के खिलाफ जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को तुरंत दें।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा