CRIME

शिमला के कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मिली धमकी, पुलिस से मांगी सुरक्षा

शिमला, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिमला के एक कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम से धमकी मिली है। कारोबारी को फोन पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं। कारोबारी के साथ उसके एक दोस्त को बिश्नोई गैंग का नाम लेकर धमकाया जा रहा है। कारोबारी ने शिमला पुलिस से इसकी शिकायत करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और जांच में जुट गई है। खास बात यह है कि बिश्नोई गैंग का नाम से मिली धमकी में कारोबारी से किसी तरह की फिरौती की मांग नहीं की गई है। बल्कि यह मामला संपति विवाद से जुड़ा है। कारोबारी ने पुलिस को भेजे शिकायत पत्र में उसे धमकाने वालों के मोबाइल नंबर भी दिए है। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वास्तव में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के किसी सदस्य ने कारोबारी के मोबाइल नंबर पर फोन किए हैं, या फिर यह किसी अन्य शख्स का काम है। बहरहाल जान से मारने की धमकियों के बाद कारोबारी सहमा हुआ है।

शिमला निवासी कारोबारी गौरव कुकरेजा ने एसपी शिमला संजीव गांधी को सौंपी शिकायत में हितेश और आशु नाम के दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग की है। शिकायतकर्ता के मुताबिक शिमला के हाऊसिंग बोर्ड संजौली में उसकी एक संपत्ति है। इस पर हितेश अवैध रूप से कब्जा करना चाहता है। इसके लिए शिकायतकर्ता और उसके दोस्त को बिश्नोई गैंग का नाम लेकर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उसने एक अन्य व्यक्ति राजवीर का भी जिक्र करते हुए कहा है कि उसने भी उसे जान से मारने की धमकी दी है। कारोबारी ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है और साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है।

कारोबारी गौरव कुकरेजा ने बताया कि उसने पुलिस को उन आरोपियों के मोबाइल नंबर बता दिए हैं, जहां-जहां से उसे धमकी भरे फोन आए हैं। शिमला में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी मिलने का यह पहला मामला सामने आया है।

इस बीच शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि इस तरह की शिकायत की जांच की जा रही है। अगर ऐसी कोई बात सामने आती है तो शिमला पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top