गुवाहाटी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वातंत्रता सेनानी और शिल्पी रूपकोंवर ज्योतिप्रसाद अगरवाला को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राजीव भवन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में असम प्रदेश कांग्रेस के संगठनात्मक महासचिव बिपुल गोगोई ने ज्योतिप्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके स्वर्णिम कार्यों को याद किया।
कार्यक्रम का आरंभ उपाध्यक्ष गुनकांत गोगोई ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिल्पी दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष वेदब्रत बोरा ने कहा कि ज्योतिप्रसाद अगरवाला ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों को प्रेरित करने के लिए जो गीत रचे, वे आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने इन गीतों को जनता के बीच लोकप्रिय बनाने का आह्वान किया।
वेदब्रत बोरा ने कहा कि ज्योतिप्रसाद कांग्रेस के तिरंगे को लेकर गांधीजी के आह्वान का समर्थन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े थे। कार्यक्रम में असम प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव रामन्ना बरुवा, राजेश जोशी, अरुण तिवारी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता नेता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश