गुवाहाटी, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम सरकार के सांस्कृतिक विभाग ने 2025 के शिल्पी पुरस्कार और 2024 के नटसूर्य फणी शर्मा पुरस्कार के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए हैं। साहित्याचार्य अतुल चंद्र हजारिका और भीमबर देउरी पुरस्कार के लिए भी नामों की घोषणा की गई।
2025 का शिल्पी पुरस्कार गायिका डॉ. अनीमा चौधरी और लोक कलाकार मुकुल राभा को दिया जाएगा। वहीं, 2024 का नटसूर्य फणी शर्मा पुरस्कार अभिनेत्री रेवा फूकन को प्रदान किया जाएगा।
साहित्याचार्य अतुल चंद्र हजारिका पुरस्कार अभिनेत्री हीरा नेउग को और भीमबर देउरी पुरस्कार समाजसेवी जलेश्वर ब्रह्म को दिया जाएगा।
प्रत्येक पुरस्कार में दो लाख रुपये की नकद राशि, मानपत्र और अंगवस्त्र प्रदान किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश