

जयपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केंद्र स्थित शिल्पग्राम बुधवार शाम कला के सतरंगी रंगों से गुलजार हो उठा। मौका था राजस्थान ललित कला अकादमी और जवाहर कला केंद्र की सहभागिता से आयोजित पांच दिवसीय 24वें कला मेले के उद्घाटन का। शासन सचिव कला, साहित्य, संस्कृति, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग रवि जैन और संभागीय आयुक्त व राजस्थान ललित कला अकादमी प्रशासक पूनम ने मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा, राजस्थान ललित कला अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष, मेला संयोजक वरिष्ठ कलाकार नाथूलाल वर्मा व प्रदर्शनी अधिकारी विनय शर्मा व बड़ी संख्या में कलाकार मौजूद रहे।
इस अवसर पर रवि जैन ने कहा कि कला मेले में शामिल होने देशभर से आए कलाकार यहां से अच्छी यादें लेकर जाएंगे। अनुभवी व वरिष्ठ कलाकारों से नए कलाकारों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो उनके जीवन भर काम आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के कलाकारों के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। पूनम ने कहा कि राजस्थान के हर जिले की कला विशिष्ट है। कला मेले से सभी कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन के लिए प्लेटफॅार्म मिलेगा। अलका मीणा ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं। अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष, मेला संयोजक वरिष्ठ कलाकार नाथूलाल वर्मा व प्रदर्शनी अधिकारी विनय शर्मा ने सभी कलाकारों का स्वागत किया।
118 स्टॉल्स में सजा कला का संसार-
24वें कला मेले में प्रदेश के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकार शिरकत कर रहे हैं। शिल्पग्राम में 118 स्टॉल्स में देशभर के 500 से अधिक कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया है। मेले के पहले दिन आगंतुकों ने इन स्टॉल्स पर प्रदर्शित पेंटिंग्स, इंस्टॉलेशन, मूर्तियों व अन्य कलाकृतियों की प्रशंसा की। मेला परिसर में प्रदेश के वरिष्ठ कलाकारों की कलाकृतियां भी प्रदर्शन के लिए रखी गई हैं जिनको लेकर आगंतुकों के साथ ही प्रतिभागी कलाकारों में भी विशेष कौतुहल देखने को मिला।
गुरुवार को जमेगी कला और मनोरंजन की जुगलबंदी-
कला मेले के दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर 1 से 3 बजे तक वैक्स कार्विंग डेमोन्स्ट्रेशन और 3 से 5 बजे तक कैरिकेचर डेमोंस्ट्रेशन आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके साथ टॉक शो ‘एक बातचीत’ में कलाकारों को आपस में चर्चा कर कला के विविध पहलुओं को समझने का मौका मिलेगा। शाम 7 बजे से होने वाले लाइट एंड साउंड शो में कला व मनोरंजन के नए आयाम देखने को मिलेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
