CRIME

गुटखा थूकने के विवाद में शिक्षामित्र ने युवक को गोली मारी

जानकारी देते हुए घायल भतीजा

घायल की हालत गंभीर,ग्वालियर रेफर,मुकदमा दर्ज

झांसी, 17 जून (Udaipur Kiran) । रक्सा थाना क्षेत्र में घर के सामने सड़क पर बने ब्रेकर पर गुटखा थूकने को लेकर सिपाही के शिक्षामित्र पिता ने युवक को गोली मार दी। गोली सीने में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाने आए भतीजे पर लाठियों से हमला कर सिर फोड़ दिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गोली लगने से गंभीर घायल युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वारदात में सिपाही के बड़े भाई ने पिता का सहयोग किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पिता-बेटे को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि सारमऊ गांव निवासी बलराम अहिरवार (40) बाइक से अपनी ससुराल हथला गांव गया था। उनके चचेरे भाई कल्याण ने बताया – मेरा और आरोपी हरिमोहन का घर आमने-सामने है। सोमवार रात करीब 10 बजे बलराम घर लौटा। पड़ोसी हरिमोहन अहिरवार के घर के आगे स्पीड ब्रेकर पर बाइक बंद हो गई। बलराम ने सड़क पर गुटखा थूक दिया। इस पर हरिमोहन की पत्नी आशा बाहर आ गईं और गाली देने लगीं। कहने लगीं कि घर के सामने गुटखा क्यों थूका। दोनों में कहासुनी हो गई। हरिमोहन, उसके बेटे दिलीप समेत अन्य परिजन आ गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान हरिमोहन भागकर घर के अंदर गया और तमंचा उठा लाया। उसने तमंचे से बलराम पर फायर कर दिया। गोली सीने में लगी और कमर से बाहर निकल गई। गोली लगते ही बलराम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर बाहर आए। बलराम के भतीजे दीपेश अहिरवार ने बताया- शोरगुल सुनकर मैं बाहर भागा। तब हरिमोहन समेत कई लोग चाचा बलराम को पीट रहे थे। उसने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उसका भी सिर फूट गया। गोली मारने के बाद आरोपी तमंचा लहराते और धमकाते हुए चले गए। परिजन दोनों को ऑटो में डालकर मेडिकल कॉलेज ले गए। बलराम की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

वारदात के बाद एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजन व घायल से बातचीत की। एसपी सिटी ने बताया कि ब्रेकर पर बाइक बंद होने के बाद विवाद हुआ था। बलराम को गोली लगी है, जबकि उसके भतीजे को भी चोट आई है। केस दर्ज कर हरिमोहन और उसके बेटे दिलीप को हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top