Uttrakhand

उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ और देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विद्यालय चुना गया शेरवुड कॉलेज

पुरस्कार प्राप्त करते शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू

नैनीताल, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल का ‘शेरवुड कॉलेज’ ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए आयाम छूते हुए ‘विंटेज लिगेसी को-एड बोर्डिंग स्कूल्स’ की श्रेणी में उत्तराखंड में पहला और पूरे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही शेरवुड कॉलेज को प्रतिष्ठित ‘स्कूल ऑफ द ईयर 2024’ का पुरस्कार भी प्रदान किया गया है, जो शिक्षा जगत में बड़ी उपलब्धि है। यह सम्मान शेरवुड कॉलेज की शैक्षिक गुणवत्ता, सांस्कृतिक विरासत और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति उसके योगदान का प्रमाण है।

यह पुरस्कार समारोह गुड़गांव स्थित लीला होटल में आयोजित किया गया, जहाँ शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने विद्यालय की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया। यह उपलब्धि शेरवुड कॉलेज के गौरवशाली इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ती है, जो भारत के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में से एक के रूप में स्थापित हो चुका है।

यह ज्ञात है कि अमिताभ बच्चन नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में पढ़ने के दौरान ही अभिनय की दुनिया में पहला कदम ‘ज्योफ्री कैंडल’ के थियेटर ग्रुप ‘शेक्सपियराना’ के जरिए रखा था और शेरवुड कॉलेज में अपने दूसरे वर्ष में ही महान रूसी नाटककार निकोलाई गोगोल के नाटक ‘इंस्पेक्टर जनरल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ‘केंडल कप’ भी जीता था।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top