Madhya Pradesh

श्योपुर: पानी से लबालब अवैध खदान में डूबने से दो किशोरों की मौत

श्योपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । विजयपुर विकासखंड के ओछापुरा गांव में पानी से लबालब भरी पत्थर की खदान में नहाने के लिए गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। ओछापुरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों किशोरों के शव बाहर निकालकर अंत:परीक्षण के लिए विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवा दिया है। मामला बुधवार सुबह 8:30 बजे का है।

ओछापुरा गांव के पास पत्थर की अवैध खदान है जो तालाब का रूप ले चुकी है। जिसमें पिछले सप्ताह हुई बारिश का पानी भर गया है। बुधवार को सुबह ओछापुरा निवासी 17 वर्षीय रामअवतार पुत्र मांगीलाल माली एवं 12 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र गणेश माली उक्त खदान में नहाने के लिए चले गए। दोनों किशोर आपस में चाचा-भतीजे थे। जब दोनों किशोर खदान में नहा रहे थे तभी धर्मेन्द्र का पैर फिसल गया। उसे पकडऩे के फेर में चाचा रामअवतार भी गहरे पानी में चला गया। जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद ओछापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों किशोरों के शव पानी से निकाकर विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाए। जहां से अंत:परीक्षण उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा तोमर

Most Popular

To Top