
श्योपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वीरपुर के भैरोपुरा गांव में रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। 10 वर्षीय योगेश और आठ वर्षीय आशीष पुत्रगण मनीराम रावत कूनो नदी के किनारे अपने मवेशी चरा रहे थे, जब बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। योगेश और आशीष की मौत से उनके परिवार और गांव में शोक का माहौल है। पिता मनीराम रावत का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
