श्योपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधीश लोकेश कुमार जांगिड़ ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि, जिला अस्पताल की ओपीडी में सभी चिकित्सक अपने निर्धारित समयावधि तक रोगियों को देखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रोगी वार्डों का रांउड ओपीडी समय से पूर्व लिया जाए। इसी प्रकार मेटरनिटी वार्ड की ओपीडी में सभी स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सक अलग-अलग कक्ष में बैठकर प्रसूता एवं अन्य महिला रोगियों को देखेंगे। इस अवसर पर उन्होंने आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत संचालित संपूर्णता अभियान में स्वास्थ्य विभाग के तीन सूचकांक एएनसी रजिस्ट्रेशन, डायबिटिज एवं ब्लडप्रेशर चैकअप के कार्य की समीक्षा भी की गई।
बैठक में कूनो वनमंडल अधिकारी आर थिरूकुराल, अतिरिक्त जिलाधीश डॉ. एके रोहतगी, एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार, उप जिलाधीश संजय जैन एवं वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इसके अलावा जिलाधीश ने कहा कि, सीएम हेल्पलाइन एवं टीएल मार्क आवेदनो के निराकरण में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारी समय सीमा में निराकरण नहीं करेंगे, उनके विरूद्ध जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी। जिलाधीश ने कहा कि, आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए उनके आवेदन टीएल मार्क कर संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किए जारहे हैं। इन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे विभागीय अधिकारी जो टीएल मार्क प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में नहीं करेंगे, उनके 25 प्रतिशत आवेदनों को छोड़कर शेष आवेदनों के निराकरण नहीं होने की स्थिति में 250 रूपये प्रति आवेदन जुर्माना लगाया जाएगा। यह कास्ट 5 हजार रुपये अधिकतम होगी। यह राशि रेडक्रॉस सोसायटी में जमा कराई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा तोमर