Madhya Pradesh

श्योपुर: स्वर्ण पदक लाने वाली कनक भदौरिया का श्योपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

श्योपुर पहुंचने पर हुआ कनक का भव्य स्वागत।

श्योपुर, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाईलैंड में आयोजित वल्र्ड एबिलिटी स्पोर्ट्स यूथ गेम्स में 100 व 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर आई श्योपुर की पैरा खिलाड़ी कनक भदौरिया का सोमवार को शहर में भव्य स्वागत किया गया। श्योपुर का मान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाकर आई कनक भदौरिया और उनके कोच मुजीब खान जब सवाई माधोपुर से श्योपुर पहुंचे तो खिलाडिय़ों, खेल संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया।

इस दौरान सुबह 8 बजे खेल एवं युवक कल्याण विभाग कार्यालय से खरंजा रोड तक कनक के निवास तक भव्य स्वागत जुलूस भी निकाला गया। इस दौरान खेल विभाग, खो-खो संघ व अन्य खेल संस्थाओं के खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों ने कनक को फूलमालाओं से लाद दिया। इसके बाद कनक खरंजा रोड स्थित विमलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची और यहां दर्शन करने के बाद अपने निवास पहुंची, जहां परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी। इस दौरान परिजनों ने कनक के साथ कोज मुजीब खान, पंकज शर्मा, डेलन तुमराची व अन्य प्रशिक्षकों का तिलक लगाकर स्वागत किया। सोमवार की सुबह श्योपुर पहुंची कनक का जहां भव्य स्वागत हुआ, वहीं दिन भर उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान जनप्रतिनिधि, नेता आदि भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top