– दिन भर आसमान पर छाए रहे बादल, देर शाम को बरसे, मावठ की बारिश से किसानों को मिलेगी राहत
श्योपुर, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को दिन भर आसमान पर छाए बादलों के बाद शाम होते ही ये बादल बरस पडे। तेज हवाओं के साथ करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश से मुख्य बाजार की कई दुकानों में पानी भर गया। किसानों के अनुसार मावठ के रूप में हुई बारिश रबी फसलों के लिए अमृत मानी जा रही है। बारिश होते ही शीतलहर का प्रकोप बढ गया है।
शुक्रवार को सुबह से ही आसमान पर बादलों ने अपना डेरा जमा लिया। दिन भर लोगों को सूर्य नारायण के दर्शन नहीं हो सके। करीब 6.30 बजे जेत हवाओं और बदलों की गडगडाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश के बाद मुख्य बाजार, चूडी बाजार, सब्जी मंडी क्षेत्र में पानी भर गया। बूंदाबांदी का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
फसलों के लिये राहत भरी मावठ: किसानों के अनुसार दिसम्बर माह में हुई यह बारिश सफलों के लिये जीवनदान मानी जा रही है। शुक्रवार को हुई बारिश से गेहूं की फसल को सबसे अधिक फायदा होगा। वहीं सरसों सहित अन्य रबी फसलों में लिये भी यह बारिश अमृत समान हैं। जिले में सर्वाधिक रकबा गेहूं का है। ऐसे में क्षेत्र के किसानों के लिये बारिश लाभदायक साबित हो रही है।
बारिश के बाद शुरू हुई शीतलहर का सिलसिला: जिले में मौसम के बदलाव का सिलसिला तो पिछले दो दिन है, लेकिन शुक्रवार को दिन में बादलों ने अपना डेरा डाले रखा। देर शाम हुई बारिश के बाद शीतलहर का सिलसिला शुरू हो गया।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा