Madhya Pradesh

श्योपुर: करीब 200 वाहनों में लगेंगे जीपीएस सिस्टम

ट्रेकिंग व्यवस्था का जायजा लेते जिलाधीश।

— जिलाधीश ने लिया ट्रेकिंग व्यवस्था का जायजा

श्योपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल द्वारा सोमवार को विधानसभा उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन में लगने वाले वाहनों की जीपीएस ट्रेकिंग के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर एसडीएम कराहल बीएस श्रीवास्तव, उप जिलाधीश संजय जैन, कन्ट्रोलरूम प्रभारी एवं डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मतदान दलों के वाहनों सहित सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों के लगभग 200 वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगए गए है तथा वाहनों की ट्रेकिंग कंट्रोल कंमाड सेंटर में लगी कम्प्यूटर स्क्रीन के माध्यम से की जाएगी। ट्रेकिंग सिस्टम के माध्यम से प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जाएगी तथा मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के रियल टाईम सहित सुरक्षित वापसी तक मतदान दलों को लेकर गए सभी वाहन रडार पर रहेंगे। कंट्रोल सेंटर में बिंग स्क्रीन के माध्यम से वाहनों की लोकेशन लाइव रहेगी। इसी प्रकार सेक्टर एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों के वाहन भी लोकेट रहेंगे, किसी भी स्थिति में नजदीकी दूरी पर स्थित मोबाइल सुरक्षा वाहनों, पुलिस वाहनों, सेक्टर वाहनों को नक्शे में देखकर तत्काल भेजा जा सकेगा।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top