श्योपुर, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिलाधीश किशोर कुमार कन्याल ने गुरुवार को जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि, विभिन्न रोजगारमूलक विभाग हितग्राही एवं बैंकर्स के बीच सेतु की भूमिका निभाये तथा स्वरोजगार स्थापित करने में हितग्राहियों को मार्गदर्शन करते हुए बैंकर्स अधिक से अधिक ऋण प्रकरण शीघ्रता से स्वीकृत करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधीश ने कहा कि, संबंधित विभाग के अधिकारी बैंक शाखा में जाकर समन्वय करें तथा ऋण प्रकरणों के वितरण की कार्रवाई कराए। इसके अलावा दस्तावेजीकरण के लिए बैंक आने वाले हितग्राहियों को बैंकर्स द्वारा प्राथमिकता दी जाए तथा हितग्राहियों के आने पर तत्काल कागजी कार्रवाई पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में श्योपुर जिले में उद्योग स्थापित करने के काफी अवसर है, युवाओं को फूड बेस्ड इंडस्ट्रीज लगाने के लिए प्रेरित किया जायें तथा हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि, बैंक के माध्यम से ऋण प्रदान किया जाए। समीक्षा में पाया गया कि पीएमएफएमई अंतर्गत 85 के लक्ष्य के विरूद्ध 87 प्रकरण बैंकों को भेजे गए, जिसमें से 17 स्वीकृत किए गए है तथा 16 को ऋण वितरण किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि 26 जनवरी तक बैंकर्स द्वारा 50 प्रकरण स्वीकृत किए जाए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा