श्योपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधीश लोकेश कुमार जांगिड ने सोमवार को नवरात्रि, नवदुर्गा विसर्जन एवं विजयादशमी पर्व को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि, हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी त्यौहार मनाए जाए। इस अवसर पर उन्होंने त्यौहारों के अवसर पर होने वाले आयोजनों की व्यवस्थाओ के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी से अपील की कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक आपत्तिजनक पोस्ट न की जाए तथा भाईचारे के साथ त्योहार मनाए जाए।
जिलाधीश ने निर्देश दिए कि त्योहारों के अवसर पर आयोजित चल समारोह, जुलूस के दौरान मार्गों को साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा विद्युत मंडल निर्धारित मार्गो पर बिजली के तारों को व्यवस्थित करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि, 12 अक्टूबर को दशहरा उत्सव के लिए मेला मैदान पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा लोहे की जाली से बेरीकेटिंग की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही 12 अक्टूबर को नवदुर्गा विसर्जन के लिए पंडित घाट पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पर्याप्त प्रबंध: पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने कहा कि, 12 अक्टूबर को नवरात्रि के समापन तथा नवदुर्गा मूर्ति विसर्जन एवं विजयदशमी जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा रावण दहन स्थल मेला मैदान पर भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नवरात्रा के दौरान दुर्गा मां की झांकी के पाण्डालों में भी पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि, महिला शक्ति विंग का गठन किया गया है, जिसमें स्कूटी सवार महिला पुलिस बल द्वारा गश्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेला मैदान पर रावण दहन के दौरान महिला जोन में पर्याप्त महिला पुलिस बल तैनात किया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि विजयदशमी का जुलूस 12 अक्टूबर को शाम 4 बजे से श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर टोडी गणेश जी से शुरू होगा।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा