Madhya Pradesh

श्योपुर: गुणवत्ता के साथ कराए जाए निर्माण कार्य : शिवमंगल

जिला प्रशासन की बैठक लेते सासंद तोमर।

— सांसद की अध्यक्षता में सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

श्योपुर 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । श्योपुर-मुरैना संसदीय क्षेत्र के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर की अध्यक्षता में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधीश किशोर कुमार कन्याल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, जिला योजना अधिकारी डॉ. सुनील चौहान, ईई आरईएस पीआर इटोरिया, सीईओ जनपद एसएस भटनागर, सीएमओ राधेरमण यादव सहित पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद तोमर ने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाए तथा पूर्ण कार्यों की सीसी जारी की जाए। इसके साथ ही सभी निर्माण कार्यो के सूचना पटल लगाए जाए। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र के पूर्व सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा सांसद निधि से 25 लाख की राशि से स्वीकृत जयस्तभ चौक के पुर्ननिर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य को शुरू कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 61 ग्रामों में अटल स्वराज भवन (पंचायत भवन) निर्माण के प्रस्ताव भेजे गये है, उन्हें राज्य शासन से स्वीकृत कराने की कार्यवाही की जाएगी। जिला योजना अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि वर्ष 2019-20 से लेकर वर्ष 2023-24 तक पूर्व सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा सांसद निधि से 586 लाख 94 हजार रूपयों के 108 कार्यों की स्वीकृति दी गई थी, जिसमें से 67 कार्य पूर्ण हो गए है तथा शेष प्रगतिरत है। इसी प्रकार वर्तमान सांसद शिवमंगल सिंह तोमर द्वारा वर्ष 2024-25 में 156 लाख रूपये के 20 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top