RAJASTHAN

शेखावत की रेलमंत्री से मुलाकात, जोधपुर -चेन्नई के बीच नई ट्रेनें प्रारंभ करने का अनुरोध

jodhpur

जोधपुर, 5 अप्रेल (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय संस्कृति एवम् पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर जोधपुर-चेन्नई के बीच नई ट्रेनें प्रारंभ करने का पुन: अनुरोध किया है। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने उन्हें इससे मारवाड़ क्षेत्र के वासियों को होने वाले अनेक लाभों से अवगत कराया है। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि नई ट्रेनों के संचालन से जोधपुर, पाली, जालौर और सिरोही के वासियों को दक्षिण भारत में व्यापार और रोजग़ार में आसानी होगी।

रेल मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत के आग्रह पर विचार करते हुए शीघ्र इस दिशा में प्रक्रिया अंतर्गत कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top