CRIME

सऊदी अरब में नौकरी करने गए युवक को शेख ने बनाया बंधक

1.70 लाख रुपए देकर सऊदी अरब में नौकरी करने गए युवक को शेख ने बनाया बंधक

मुरादाबाद, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । मोहम्मद सलीम ने बुधवार को थाना पुलिस को दी तहरीर में बेटे को सऊदी अरब में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये ठग लेने का आरोप लगाया है। बताया कि वहां के शेख ने उनके बेटे को बंधक बना लिया है।

बताया कि जब उसने दोनों आरोपित युवकों से अपनी रकम वापस मांगी और अपने बेटे को वापस बुलाने के लिए कहा तो वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

मोहम्मद सलीम ने थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि करीब एक साल पहले उसे डिलारी थाना क्षेत्र के दो व्यक्ति मिले।

सलीम ने कहा कि उसका बेटा मोहम्मद साहिल मैकेनिक है, वह उसे विदेश भेजने चाहता है। दोनों ने बताया कि सऊदी के रियाज शहर के लिए वीजा हो गया है। वहां एक कंपनी को डीजल मैकेनिक की जरूरत है। उन्होंने इसमें 1.70 लाख रुपये खर्च आने की बात कही। करीब सात माह पहले उसने दोनों आरोपितों को 1.70 लाख रुपये देकर बेटे को सऊदी अरब भिजवा दिया।

सलीम के अनुसार, 26 जुलाई को उसके बेटे साहिल का फोन आया। उसने बताया कि दोनों आरोपितों ने उसे कंपनी में नौकरी न दिलाकर सऊदी में किसी शेख को बेच दिया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने दोनों आरोपित युवकों से अपनी रकम वापस मांगी और अपने बेटे को वापस बुलाने के लिए कहा तो वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।

डिलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में मोहम्मद सलीम की तहरीर मिली है मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / दीपक वरुण / राजेश

Most Popular

To Top