WORLD

शेख हसीना की भतीजी ने दिया ब्रिटेन के वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा 

ब्रिटेन में लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप, बांग्लादेश सरकार ने की जांच की मांग

नई दिल्ली, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) भारत में शरण पा रहीं बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिवार की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शेख हसीना की भतीजी ब्रिटेन की वित्त मंत्री ट्यूलिप सिद्दीकी को करारा झटका लगा है। उन्होंंने ब्रिटेन के वित्त मंत्री से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर लेबर पार्टी की सांसद एम्मा रेनाल्डस को नया वित्त मंत्री बनाया गया है। उधर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद युनूस ने ब्रिटेन की सरकार से ट्यूलिप सिद्धीकी की संपत्तियों की जांच की मांग की है। साथ ही आरोप लगाए हैं कि अपदस्थ शेख हसीना द्वारा बांग्लादेश में किए गए कथित घोटाले की संपत्तियां ट्यूलिप सिद्दीकी के पास हो सकती हैं।

शेख हसीना की बहन की बेटी ट्यूलिप सिद्दीकी ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सांसद हैं। उन पर पिछले दिनों भ्रष्टाचार के साथ ही लंदन स्थित उनकी संपत्तियों को लेकर पारदर्शिता नहीं बरतने के भी आरोप लगे थे। इन सभी आरोपों के चलते सांसद ट्यूलिप सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर को इस्तीफा भेजा था। उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि जो भी उन पर आरोप लग रहे हैं, उनमे कोई दम नहीं हैं। उन्होंने अपने कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती। साथ ही जो भी फैसले लिए उसमें वरिष्ठ अफसरों की राय भी ली। उसके बाद भी वित्त मंत्री पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रही हूं। उनके इस्तीफे को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया।

————

(Udaipur Kiran) / CP Singh

Most Popular

To Top