गोरखपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित महंत अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम में शुक्रवार को श्रीमती शीलम वाजपेयी ने बाल यौन शोषण और जागरूकता विषय पर व्याख्यान दिया।
श्रीमती वाजपेयी ने यौन शोषण को पहचानने, उसके खिलाफ आवाज उठाने और रोकने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी को यौन शोषण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चुप्पी तोड़नी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि किन-किन उपायों से इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैरामेडिकल के प्राचार्य रोहित कुमार श्रीवास्तव ने की। व्याख्यान में पैरामेडिकल विभाग के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय / दिलीप शुक्ला