HimachalPradesh

8वें इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव में शाश्वत कपूर ने किया हिमाचली युवाओं का प्रतिनिधित्व

सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गए शाश्वत कपूर।

धर्मशाला, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ नेताओं, बुद्धिजीवियों और उत्साही व्यक्तियों की वार्षिक सभा, बिल्डिंग ब्रांड भारत विषय पर बेंगलुरु में आयोजित की जा रही है।

इस कॉन्क्लेव को 20 सत्रों में 75 से अधिक वक्ताओं ने संबोधित कर रहे हैं। इस कॉन्क्लेव में 300 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

राम माधव की अध्यक्षता वाले इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कांफ्रेंस में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त और कॉर्पोरेट मामलों मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, सुरेश प्रभु, शेखर गुप्ता जैसे कई नेता व बुद्धिजीवी इस प्रतिष्ठित संगोष्ठी के हिस्सा रहे।

शाश्वत ने बताया कि वो पिछले 3 वर्षों से इंडिया फाउंडेशन के साथ जुड़े हुए हैं और उनके द्वारा आयोजित विभिन्न कॉन्फ्रेंस में भाग लेने का अवसर इन्हें मिला है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन नेताओं, बुद्धिजीवियों और प्रशासकों को साथ लाकर विकास के लिए एक सांझा दृष्टिकोण बनाने में मदद करते हैं और उनका भविष्य में इस प्रकार के सम्मेलन हिमाचल के युवाओं के लिए आयोजित करने का प्रयास रहेगा।

गौरतलब है कि शाश्वत कपूर पूर्व सांसद और मंत्री रहे किशन कपूर के बेटे हैं और वर्तमान में वह भाजपा नेता भी हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top