Haryana

होली पर हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर : शशांक कुमार सावन

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन।

हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईहिसार, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । होली के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए जिला पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस को त्योहार पर हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बुधवार काे कहा कि होली के अवसर पर हुडदंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। पुलिस द्वारा हिसार के अलग अलग स्थानों पर 28 जगह नाकाबंदी कर चैकिंग की जाएगी। साथ ही सभी थाना और चौकी प्रभारियों को होली के त्योहार पर सुरक्षा के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी व सतर्कता के साथ प्रभावी गश्त के निर्देश दिए है। होली के शुभ अवसर पर किसी प्रकार का हुडदंग या शांति व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए शरारती तत्वों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को त्योहार के अवसर पर कानून और शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने बारे निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि होली के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस पुलिस की तैनाती की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सभी चौक चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। सभी पीसीआर और डायल 112 को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त हो वहा तुरंत मौके पर पहुंच स्थिति से निपटें। मोटरसाइकिल के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकलने वाले, बिना हेलमेट और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एल्को सेंसर की सहायता से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने आमजन को होली की शुभकामनाएं देते हुए अपील कि है कि कानून व्यवस्था की पालना करते हुए पुलिस का हरसंभव सहयोग करें। कुछ शरारती तत्व त्योहार की आड़ में किसी पुरानी रंजिश निकलने को कोशिश करते हैं, इस तरह के व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, साम्प्रदायिक सदभावना बनाए रखें व बिना किसी भेदभाव के इस पावन पर्व का आनंद लें। कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top