CRIME

मुठभेड़ के बाद बैक कर्मी का हत्यारा शार्प शूटर गिरफ्तार

मुठभेड़ में घायल पकड़ा गया शार्प शूटर

पूर्वी चंपारण,20 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस टीम ने डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या और बाइक लूट के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद एक शातिर शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को इसकी जानकारी देते बताया कि घटना के बाद गठित विशेष जांच टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए धटना कारित करने वाले एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया और बैक कर्मी से लूटी गई बाइक और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है।हालांकि उक्त शार्प शूटर की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य हथियार बरामद करने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की।

इस दौरान मुठभेड़ में शार्प शूटर को दो गोली लगीं है।जिसका उपचार कराया जा रहा है।उन्होने बताया कि गिरफ्तार शार्प शूटर के उपर जिले के संग्रामपुर,हरसिद्धि कल्याणपुर सहित विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन आपराधिक कांड दर्ज है ।जिनमें 05 मामलों में वह वांछित था। इसके अलावा,उसे अररिया रिमांड होम से फरार आरोपी भी बताया जा रहा है।

पुलिस ने शूटर के पास से लूटी गई बाइक,एक देशी पिस्टल,02 जिंदा कारतूस,08 खोखा,खून लगी मिट्टी सहित बरामद किया है।वही पुलिस ने घटना में शामिल दो अन्य अपराधियो को भी चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। गिरफ्तार शार्प शूटर की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव के अशोक कुंवर के पुत्र समीर सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है।उल्लेखनीय है,कि सोमवार की रात डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर के समीप मोतिहारी से अपने घर सारण लौटते समय अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर बैककर्मी अवनीश कुमार की हत्या कर दी और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गये।

घटना के बाद एसपी ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए मुख्य शार्प शूटर समीर सिंह उर्फ सोनू को संग्रामपुर थाना के मठिया गांव से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के घर से पुलिस ने हत्या के बाद लूटी गई बाइक भी बरामद की। पूछताछ के दौरान शार्प शूटर ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को छिपाने की जानकारी दी। पुलिस उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद करने के लिए पहुंची, जहां शार्प शूटर ने पुलिस टीम पर हमला कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।जिसमें शार्प शूटर को दो गोली लगी है ।जिसको इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

एसआईटी टीम में चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह,चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,केसरिया उदय कुमार,कोटवा राजरूप राय,तुरकौलिया सुनील कुमार,डुमरिया घाट अपर थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे ।एसपी ने बताया कि 24 घंटे के अंदर सफल उदभेदन करने वाली टीम को 20 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top